Home समाचार भारत रत्न स्वर्गीय वाजपेयी की अंतिम विदाई की अमर स्मृतियों की झलक

भारत रत्न स्वर्गीय वाजपेयी की अंतिम विदाई की अमर स्मृतियों की झलक

SHARE

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी शुक्रवार शाम को पंचतत्व में विलीन हो गए। दिल्ली के स्मृति स्थल पर राष्ट्र ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। अब सिर्फ उनकी स्मृतियां देश के दिलों में सदा अमर रहेंगी। वाजपेयी द्वारा गोद ली गई बेटी नमिता ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग हाथ जोड़े खड़े रहे। सभी की आंखों में आंसू थे। वाजपेयी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ।

सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सलामी दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वर्गीय वाजपेयी को अंतिम विदाई दी। भूटान नरेश जिग्मे खेसर, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका के विदेश मंत्रियों समेत कई विदेशी नेताओं ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

सियासत की दुनिया का ‘अजातशत्रु’ कहे जाने वाले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम विदाई की अमर स्मृतियों की एक झलक –

Leave a Reply