Home नरेंद्र मोदी विशेष एक तरफ ईमानदार चौकीदार है तो दूसरी तरफ दागदार ही दागदार हैं-...

एक तरफ ईमानदार चौकीदार है तो दूसरी तरफ दागदार ही दागदार हैं- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को तीन राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र- के चुनावी दौरे पर रहे। अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और कोलकाता के साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के गोंदिया में कुल चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक ओर जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा तो दूसरी ओर कांग्रेस, टीएमसी और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में हमारी सरकार ने 72 साल के गड्ढे भरने का काम किया है। अब 2019 में आपका वोट देश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा। आयुष्मान भारत, रेरा और पीएम किसान जैसी योजनाओं को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करने के लिए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ करार दिया। उन्होंने कहा कि एक ओर ईमानदार चौकीदार है तो दूसरी ओर दागदार ही दागदार हैं। 

अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में पीएम मोदी ने कहा,इस बार का चुनाव वादों और इरादों, संकल्प और साजिश, भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव है। एक तरफ आपकी परंपराओं का अपमान करने वाले हैं और दूसरी तरफ आपकी सारी परंपराओं को गौरव के साथ स्वीकार करने वाला है। हम  वादा करके दशकों तक लटकाने वाले लोग नहीं हैं, हम आपके जीवन को आसान बनाने वाले ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा, “बहुत ईमानदारी से ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के लिए काम कर रहा है। गांव-गांव में गैस कनेक्शन देने का काम चल रहा है। गरीबों को मुफ्त घर, शौचालय, बिजली की सुविधा दी जा रही है। बच्चों और गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जा रहा है। यहां के चाय बागानों में काम करने वाले साथियों के लिए काम किया जा रहा है। कनेक्टिविटी, टूरिज्म और उद्योग के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए, हाइवे और रेलवे के अनेक प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इन सब कार्यों के प्रति ये चौकादार पूरी तरह से समर्पित है।”

पीएम मोदी ने कहा, “ये चायवाला यहां के चाय बागानों में काम करने वाले लोगों के हित के लिए पूरी तरह से समर्पित है। कोलकाता हाइकोर्ट की सर्किट बेंच भी जलपाईगुड़ी में स्थापित की गई है। एनडीए सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की। गरीबों के लिए 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। भाजपा और एनडीए सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई को लुटने से बचाने के लिए ‘रेरा’ का कानून बनाया। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत सीधे किसानों के बैंक खाते में पैसा दिया जा रहा है। लेकिन, केंद्र सरकार की इन योजनाओं को यहां की सरकार ने पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया है, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।”

एनआरसी को लेकर व्याप्त आशंकाओं और अफवाहों को दरकिनार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे सभी गोरखा भाई-बहनों को आश्वस्त करते हैं कि किसी को भी इसकी वजह से कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पश्चिम बंगाल के हितों और संस्कृति की रक्षा के लिए लोग भाजपा के उम्मीदवारों को वोट देंगे।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके प्यार को ब्याज समेत विकास करके लौटाऊंगा। कोलकाता, हावड़ा, दमदम, जादवपुर और बंगाल के कोने-कोने से इस चौकीदार को जो समर्थन मिला है, जो शक्ति मिली है, उसी का परिणाम है कि आज आपके सामने नम्रता पूर्वक अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं। आपके मजबूत साथ का परिणाम है कि भारत की जयजयकार हो रही है। आपकी भागीदारी का ही परिणाम है कि भारत वो कर रहा है, जिसका हम कभी सपना देखा करते थे। सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, अंतरिक्ष में मिसाइल स्ट्राइक हो- महाशक्ति की ओर बढ़ते भारत के कदम को दुनिया गर्व पूर्वक देख रही है और दुनिया भारत की शक्ति को स्वीकार करने लगी है।”  उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की रफ्तार हो, मेक इन इंडिया का उभार हो, या फिर कोलकाता से बनारस तक गंगाजी पर इनलैंड वाटरवे का विस्तार हो- हर क्षेत्र में नए भारत की ठोस नींव तैयार हो रही है। ये सब देशवासियों के आशीर्वाद के कारण हुआ है। आपके कारण ही नामुमकिन भी मुमकिन हो रहा है।  

पीएम मोदी ने कहा, “2014 में आपके वोट के कारण हम देश के अंदर 72 सालों के गड्ढों को भर पाए, 2019 में आपके वोट से हम विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना चाहते हैं। 2014 में आपके वोट के कारण आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब मिला, 2019 में आपका वोट आतंकवाद को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल को कविता, क्रांति, देशभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों की धरती बताया। उन्होंने कहा, ”मेरे जीवन को बनाने में रामकृष्ण मिशन के स्वामी आत्मस्थानंद जी की बड़ी भूमिका रही है। उनके आदेश से ही मैं सेवा की इस दुनिया की ओर चल पड़ा। देशवासियों की सेवा के लिए सब कुछ खपा देने का साहस उनसे ही मिला। जब तक मैं यह सपना पूरा नहीं कर लेता, मैं चैन से बैठने वाला नही हूं।”

महाराष्ट्र के गोंदिया में पीएम मोदी ने कहा, “यह ऐसा चुनाव है जो देश की जनता लड़ रही है। यह ऐसा चुनाव है जिसमें देश के दुश्मनों के प्रति नरमी बरतने वालों को जनता ने सबक सिखाने की ठान ली है। ऐसा लग रहा है, जैसे एक रैली दूसरी रैली का रिकॉर्ड तोड़ रही है। महाराष्ट्र के मन में क्या है, देश के मन में क्या है- ये बातें आपके जोश में दिख रही हैं। पिछली बार जब यहां आया था, तो कहा था कि आपके प्यार को ब्याज समेत लौटाऊंगा। आज आपके बीच हिसाब देने आया हूं। सभी का आभार व्यक्त करता हूं। आप सभी, भंडारा, गोंदिया और महाराष्ट्र की जनता के लिए मैं बिना रुके बिना थके निरंतर काम कर पाया। अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए। गरीब के घर में टॉयलेट बनाने से लेकर अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने तक, जल हो, थल हो, नभ हो- पांच साल लगातार काम में लगा रहा। यह आपके प्यार और आशीर्वाद के कारण संभव हो पाया।”

Leave a Reply