Home समाचार चर्चित कवि मंगलेश डबराल की घटिया हरकत

चर्चित कवि मंगलेश डबराल की घटिया हरकत

SHARE

मंगलेश डबराल हिन्दी के कवियों में अपना एक विशेष स्थान रखते हैं। वह जनसत्ता और राष्ट्रीय सहारा जैसे बड़े मीडिया हाउसेस के संपादकीय विभाग से भी जुड़े रहे हैं। चर्चित कवि और एक वरिष्ठ पत्रकार होने के नाते उनसे उम्मीद की जाती है कि वह लोगों के सामने सही और निष्पक्ष खबरें ही रखेंगे। अब अगर उन जैसे सीनियर लोग भी सतही ढंग से किसी खबर की प्रामाणिकता जांचे-समझे बिना, उसे कंफर्म किए बिना, सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तो उनमें और किसी नौसिखिए में क्या फर्क रह जाएगा। इन्हीं मंगलेश डबराल ने आज 29 अगस्त, 2017 को इंडिया संवाद वेबसाइट में प्रकाशित एक साल पुरानी और गलत खबर को फेसबुक पर शेयर किया है। 

सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड साल भर पहले ही इस खबर को गलत बता चुकी है।अब सवाल उठता है कि मंगलेश डबराल ने ऐसा क्यों किया। उन्होंने उस खबर को पढ़े बिना तो फेसबुक पर शेयर किया नहीं होगा। इस खबर में तारीख के साथ-साथ साफ शब्दों में वर्ष 2016 भी लिखा है। क्या उन्होंने एक मंत्री की छवि बिगाड़ने और दुष्प्रचार के इरादे से ऐसा किया है? कहीं मंगलेश डबराल किसी छिपे एजेंडे के तहत तो ऐसा नहीं कर रहे हैं? यह देखना भी दिलचस्प है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी सतही और महिला विरोधी बयानों के चलते वे अच्छी-खासी छिछालेदारी झेल चुके हैं। वे अपनी इन्हीं हरकतों के कारण काफी समय से नए साहित्यकारों के निशाने पर भी बने हुए हैं। क्या ऐसा तो नहीं है कि वे लेखन और पत्रकारिता में अपना जो योगदान देना था, दे चुके हैं और अब हल्की प्रसिद्धि और चर्चाओं में बने रहने के लिए ऐसी घटिया हरकतों का सहारा ले रहे हैं।

उनसे ऐसी सड़कछाप पत्रकारिता की उम्मीद तो नहीं ही थी। फिर भी अगर वे इतने निचले स्तर पर उतर ही आए हैं तो ऐसे लोगों के लिए पत्रकारिता जैसे प्रोफेशन में कोई जगह नहीं होनी चाहिए और गलत जानकारी देकर लोगों को गुमराह करने के लिए उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। वह अपनी विश्वसनीयता के साथ-साथ पत्रकारिता जगत की विश्वसनीयता भी दांव पर लगा रहे हैं।

Leave a Reply