Home नरेंद्र मोदी विशेष केवल सच से ही हो सकता है झूठ की सुनामी का मुकाबला-पीएम...

केवल सच से ही हो सकता है झूठ की सुनामी का मुकाबला-पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने की सभी संभव कोशिश करते हैं। उन्होंने काकीनाडा, मछलीपट्टनम, नरसापुर, विशाखापट्टनम और विजयनगरम लोकसभा सीट के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से चर्चा की। narendramodi app के जरिए मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर संगठन को मजबूत करने के टिप्स दिए और उनसे कहा कि वो सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंचाएं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश का युवा आज उत्साह से भरा हुआ है। देश का युवा सरकार को लेकर बहुत पॉजीटिव है। पीएम ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से संपर्क करना चाहिए और उन्हें पार्टी की रीति-नीतियों के साथ सरकार की योजनाओं को भी जानकारी देना चाहिए। उन्होंने कहा- चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। ये हमारा अपना भविष्य बनाने का उत्सव है और इसमें युवाओं की हर स्तर पर भागीदारी है।


आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के कार्यकर्ताओं के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की इतनी ज्यादा उपलब्धियां हैं। इनमें से ज्यादातर भारत को पहली बार हासिल हुई है। पीएम ने बूथ लेवल कार्यकर्ताओँ से कहा कि युवा विकास चाहता है। उनसे पूछिये कि भारत के विकास के लिए कौन प्रतिबद्ध है। युवा अच्छा बुनियादी ढांचा चाहता है, उनसे पूछिये कि कौन भारत में अच्छा बुनियादी ढांचा बना रहा है। उनसे पूछिये कि कौन डिजिटल इंडिया बना रहा है। युवाओं को भ्रष्टाचार से नफरत है। उनसे पूछिये कि कौन भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा है। युवाओं को तकनीक पसंद है, उनसे पूछिए कि कौन तकनीक के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाने के लिए जुटा हुआ है।

एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में उनको एक पत्र मिला, जिसमें ये कहा गया है कि उनकी सरकार का सबसे ज्यादा जोर सुरक्षा है। ये सुरक्षा हर स्तर पर है, चाहे वो विदेशी मोर्चे पर हो, सामरिक मोर्चे पर हो, आंतरिक मोर्चे पर हो, वित्तीय मोर्चे पर हो या और किसी भी स्तर पर। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में देश में कोई ब्लास्ट नहीं हुआ। और गरीबों को भी स्वास्थ्य बीमा मिला है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को गेमचेंजर बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की विदेश नीति इंडिया फर्स्ट के बहुत बुनियादी मंत्र पर टिकी है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष कई बातों पर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है लेकिन झूठ की सुनामी का मुकाबला केवल सच, सच और सच से ही किया जा सकता है।

1 COMMENT

Leave a Reply