Home नरेंद्र मोदी विशेष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धमाकेदार जीत की पूरी दुनिया में धमक, विदेशी...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धमाकेदार जीत की पूरी दुनिया में धमक, विदेशी मीडिया में हो रही खूब चर्चा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महाविजय पूरी दुनिया के लिए आकर्षण और कौतूहल का केंद्र बन गई है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव में कांग्रेस और महागठबंधन के दलों की सरकार बनाने की उम्मीदों को धराशायी करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस जीत की चर्चा न सिर्फ भारतीय मीडिया में बल्कि विदेशों में भी खूब हो रही है। सत्ता में धमाकेदार वापसी करने वाले पीएम मोदी की प्रचंड जीत को लेकर क्या है विदेशी मीडिया का नजरिया, पढ़िए…।    

भारत के ‘चौकीदार’ की ऐतिहासिक जीत- न्यूयॉर्क टाइम्स

लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की जबर्दस्त जीत पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने शीर्षक दिया है, “भारत के ‘चौकीदार’ नरेन्द्र मोदी की चुनाव में ऐतिहासिक जीत”। अखबार ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधुनिक भारत के इतिहास में अब तक के सबसे मजबूत हिंदू राष्ट्रवाद के सहारे अपनी पार्टी को शानदार जीत दिलाई।”

बालाकोट एयरस्ट्राइक के कोरियोग्राफर मोदी- डॉन

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को आम चुनाव में बहुमत हासिल करते हुए दूसरा कार्यकाल हासिल कर लिया है। चुनाव के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर आक्रामक होते मोदी को ‘अजेय जादूगर’ के तौर पर देखा गया। मिस्टर मोदी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के कोरियोग्राफर के तौर पर खुद को स्थापित करते हुए बंटे हुए विपक्ष को कुचल दिया।”

मोदी की शक्तिशाली और गर्व से भरे हिन्दू की छवि पर मुहर- वॉशिंगटन पोस्ट

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने ‘राष्ट्रवाद की अपील के साथ भारत के मोदी ने जीता चुनाव’ शीर्षक के साथ लिखा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में भारी जीत हासिल की। भारतीय मतदाताओं ने मोदी की शक्तिशाली और गर्व से भरे हिंदू की छवि पर मुहर लगा दी।”

अखबार ने आगे लिखा- मोदी की जीत उस धार्मिक राष्ट्रवाद की जीत है, जिसमें भारत को धर्मनिरपेक्षता की राह से अलग हिंदू राष्ट्र के तौर पर देखा जाता है। भारत में 80 फीसदी आबादी हिंदू है, लेकिन वहां मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और अन्य धर्मों के लोग भी रहते हैं।”

हिंदू राष्ट्रवादी राजनीति को बहुमत- बीबीसी वर्ल्ड

बीबीसी वर्ल्ड ने लिखा- भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम चुनाव में शानदार जीत दर्ज करते हुए पांच वर्षों का दूसरा कार्यकाल हासिल कर लिया है। इस बहुमत को पीएम मोदी की हिंदू राष्ट्रवादी राजनीति का बहुमत बताया जा रहा है।

बालाकोट स्ट्राइक ने लिखी जीत की कहानी- गल्फ न्यूज

गल्फ न्यूज ने “TSUNAMO 2.0 SWEEPS INDIA” शीर्षक से लिखा है- दशकों बाद बीजेपी की अभूतपूर्व जीत। इस अखबार के एक लेख में कहा गया है कि भारत की बालाकोट में स्ट्राइक के बाद मोदी और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी की कहानी नए सिरे से लिख दी।

चीन की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद समावेशी भारत का वादा किया।

‘मोदी के पर्सनैलिटी कल्ट पर मुहर’

न्यूज एजेंसी एपी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत पर लिखा, “68 वर्षीय मोदी ने बड़ी सावधानी के साथ अपनी छवि एक ऐसे साधु के तौर पर गढ़ी, जिसे राजनीति में भारत का वैश्विक दर्जा ऊंचा उठाने के लिए लाया गया है। मोदी ने संसदीय चुनाव को सामाजिक और आर्थिक मुद्दों की राजनीतिक लड़ाई को ‘पर्सनैलिटी कल्ट’ में बदल दिया। 

लगातार दो बार बहुमत लाने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम- अलजजीरा

अलजजीरा ने अपनी कवरेज में लिखा- मोदी पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जो पांच वर्षों के कार्यकाल के बाद दोबारा सत्ता में लौटे हैं।

Leave a Reply