Home समाचार नागरिकता संशोधन बिल: आपके अधिकारों को कोई नहीं छीन सकता- प्रधानमंत्री मोदी

नागरिकता संशोधन बिल: आपके अधिकारों को कोई नहीं छीन सकता- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद पूर्वोत्तर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर कहा है कि आपके अधिकारों को कोई नहीं छीन सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि मैं असम के अपने भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उन्हें नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कोई भी आपके अधिकारों, अनूठी पहचान और खूबसूरत संस्कृति को नहीं छीन सकता। यह लगातार फलता-फूलता और विकसित होता रहेगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और मैं असमिया लोगों के राजनैतिक, भाषाई, सांस्कृतिक और भूमि अधिकारों की क्लॉज 6 की मूल भावना के अनुरूप संवैधानिक रूप से रक्षा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा ने भी नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी। इस विधेयक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है।

Leave a Reply