Home समाचार बिश्केक में प्रधानमंत्री मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात

बिश्केक में प्रधानमंत्री मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से अलग रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में रूस से मिले सम्मान के लिए आभार जताया और साथ काम करने के लिए धन्यवाद दिया।

राष्ट्रपति पुतिन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके जैसे पुराने और घनिष्ठ मित्र के विश्वास से मुझे बहुत ऊर्जा मिली, मैं आपका धन्यवाद करता हूं। अमेठी में राइफल बनाने के प्रोजेक्ट को और उसकी स्थापना में आपका जो समर्थन मिला और उसे जिस प्रकार से आगे बढ़ाया इसके मैं हृदय से आपका आभारी हूं। हम तय करें तो समय सीमा पर कितना बड़ा काम कर सकते हैं ये इसका उदाहरण है।

राष्ट्रपति पुतिन ने सितंबर के शुरू में रूस के व्लादिवोस्तक में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है। श्री मोदी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

Leave a Reply