Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी फिर करेंगे मन की बात, पहले एपिसोड का प्रसारण 30...

प्रधानमंत्री मोदी फिर करेंगे मन की बात, पहले एपिसोड का प्रसारण 30 जून को

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर मन की बात करेंगे। रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के पहले एपिसोड का प्रसारण 30 जून को होगा। प्रधानमंत्री मोदी मन की बात में उन विषयों और मुद्दों पर अपनी भावनाएं साझा करते हैं, जो आमजन को प्रभावित करते हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के पहले भाग की अंतिम कड़ी का प्रसारण लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले 24 फरवरी, 2019 को हुआ था। अब लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद फिर से बागडोर संभालने के बाद अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार 30 जून को ‘मन की बात’ करेंगे। इस रेडियो कार्यक्रम के दोबारा शुरू होने की जानकारी माइगॉवइंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिया गया है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए आप अपनी कहानी, आइडिया और सलाह इसमें साझा कर सकते हैं। इसके लिए आप MyGov.in  पर सुझाव दे सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल करके भी अपने विचार शेयर सकते हैं। फोन लाइन 11 जून से 26 जून तक खुली रहेंगी।

रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए आप भी अपने विचार और सुझाव NarendraModi.in पर भी साझा कर सकते है। पीएम मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों एवं सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे। अपने विचार एवं सुझाव साझा करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें-

NarendraModi.in

Leave a Reply