Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त के संबोधन के लिए मांगे सुझाव

प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त के संबोधन के लिए मांगे सुझाव

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि 15 अगस्त के अपने भाषण के लिए आपके बहुमूल्य सुझावों को आमंत्रित करते हुए मुझे खुशी हो रही है। लाल किले की प्राचीर से देश की 130 करोड़ जनता आपके विचार को सुनेगी। आप नमो ऐप पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम पर अपने सुझाव भेजें।

दूसरी बार देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्त को पहली बार लालकिले से देश को संबोधित करेंगे। यह उनका छठा संबोधन होगा। उन्होंने लाल किले से पहली बार 15 अगस्त, 2014 को देश को संबोधित किया था।

अपना सुझाव देने के लिए इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं-

NarendraModi.in

 

Leave a Reply