Home समाचार पीएम के आदर्श गांव की महिलाओं को मिलेगा सोलर चरखा

पीएम के आदर्श गांव की महिलाओं को मिलेगा सोलर चरखा

SHARE

भारत सरकार प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर चरखा दे रही है। इस चरखे की कीमत 19 हजार है जबकि 20 हजार रुपए सोलर पैनल का दाम है। केंद्र सरकार सोलर चरखा और पैनल मिलाकर 39 हजार रुपए पर 13 हजार 650 रुपए की छूट दे रही है। शेष कीमत 25 हजार 350 रुपए महिलाओं की आय से धीरे-धीरे वसूल करेगी।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्रालय इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 20 हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा। पहले चरण में जयापुर, नागेपुर के अलावा ककहरिया गांव की 5 हजार महिलाओं को यह सोलर चरखा दिया जा रहा है। अगले दो चरणों में 15 हजार महिलाओं को सोलर चरखा दिया जाना है।

सोलर चरखा चलाने वाली महिलाओं को कच्चा माल घर पर ही मिलेगा और उनके द्वारा तैयार किए गए धागों को घर से ही उठा लिया जाएगा। उनके द्वारा तैयार किए जाने वाले धागों का देश ही नहीं विदेशों में भेजा जाएगा। धागों को तैयार करने का पारिश्रमिक उनके बैंक खातों के माध्यम से उनके पास आएगा।

Leave a Reply